Hindi, asked by Alice7172, 11 months ago

"मैं सुरक्षित तो दिल्ली सुरक्षित" पर एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिये। plz answer it, it is very important.​

Answers

Answered by mitulsingh33
84

Answer:

अगर हम घर से बाहर ना निकले तो किसी को भी करो ना कोई भी अन्य बीमारी ना होगी और उसके चलते दिल्ली में करो ना ज्यादा नहीं होगा

Answered by shishir303
0

"मैं सुरक्षित तो दिल्ली सुरक्षित" (विज्ञापन)

मेरी दिल्ली, मैं ही संवारू।

दिल्ली हमारा अपना शहर है। हम दिल्ली के वासी है, तो इसे साफ और सुरक्षित रखने में हम सबकी भूमिका है।

जब हम स्वयं सुरक्षित रहेंगे तो दिल्ली भी सुरक्षित रहेगी।

हमेशा वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें।

किसी भी अवांछित हरकत या असामाजिक तत्व को देखकर चुप न रहें बल्कि तुरंत पुलिस को सूचित करें।

अनजान जगहों पर जाने से बचें।

अपने मोबाइल और अन्य कीमती सामान का ध्यान रखें।

ध्यान रहे आप सुरक्षित तो दिल्ली सुरक्षित,

जनहित मे जारी,

दिल्ली सरकार

#SPJ3

Similar questions