मास्टर जी ने रेल गाड़ी के चलने के बारे में क्या बताया क्लास सेवंथ वसंत
Answers
मास्टर जी ने रेलगाड़ी चलने के विषय में बताया कि ‘बच्चों तुम ने कई रेलगाड़ी देखी होंगी। उसे भाप की गाड़ी भी कहते हैं, क्योंकि उसका यंत्र भाप की शक्ति से ही चलता है। भाप का मतलब पानी से निकलती हुई भाप से है, जो तुम लोगों के घरों के चूल्हे में भी बर्तनों में बनती है। मास्टर जी ने यह भी बताया कि गाड़ी के इंजन में पानी रखने के लिए एक खास जगह होती है। इसे अंग्रेजी में बॉयलर कहते हैं। ये लोहे का एक बड़ा सा पीपा होता है, इसमें पानी उबलता है और भाप बनती है, जिससे शक्ति पैदा होती है और रेल गाड़ी चलती है।
[कक्षा -7 (वसंत-2) पाठ- 12 ♦ कंचा ]
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answer:
मास्टर जी ने रेलगाड़ी चलने के विषय में बताया कि ‘बच्चों तुम ने कई रेलगाड़ी देखी होंगी। उसे भाप की गाड़ी भी कहते हैं, क्योंकि उसका यंत्र भाप की शक्ति से ही चलता है। भाप का मतलब पानी से निकलती हुई भाप से है, जो तुम लोगों के घरों के चूल्हे में भी बर्तनों में बनती है। मास्टर जी ने यह भी बताया कि गाड़ी के इंजन में पानी रखने के लिए एक खास जगह होती है। इसे अंग्रेजी में बॉयलर कहते हैं। ये लोहे का एक बड़ा सा पीपा होता है, इसमें पानी उबलता है और भाप बनती है, जिससे शक्ति पैदा होती है और रेल गाड़ी चलती है।
Explanation: