Hindi, asked by abdallahzaid786, 2 months ago

मास्टर जी ने देखा|{ कारक है}​

Answers

Answered by shishir303
0

दिए गए वाक्य में कारक इस प्रकार होगा...  

मास्टर जी ने देखा

कारककर्ता कारक

✎... कारक के जिस रूप में कार्य करने वाले यानि कर्ता का बोध होता है, वह कर्ता कारक कहलाता है। कर्ता कारक में विभक्ति चिन्ह ‘ने’ का प्रयोग होता है। ऊपर दिए गए वाक्य में विभक्ति चिन्ह ‘ने’ का प्रयोग हुआ है। ‘मास्टर जी ने देखा’ इस वाक्य में कार्य करने वाले का बोध हो रहा है इसलिए यहाँ पर कर्ता कारक है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

6) निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्दों के कारक लिखिए।

i) सुबह का समय था।

ii) वैद्यजी, यह आपकी भेंट है।

https://brainly.in/question/38641948

निम्नलिखित वाक्यों में से अधिकरण कारक और संबंधकारक चिहनों को छाँटकर लिखिए -  

क) बच्चे झूले पर चढ़ गए।  

https://brainly.in/question/36098831  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions