Hindi, asked by pranavpawar10, 7 months ago

मास्टरों की पिटाई को ‘सस्ता सौदा’ समझने वालों का नेता कौन हुआ करता था ?​

Answers

Answered by shishir303
0

मास्टरों की पिटाई को सस्ता सौदा समझने वालों का नेता ‘ओमा’ हुआ करता था।

‘सपनों के से दिन’ पाठ में लेखक ने अपने स्कूल के दिनों के संस्करणों का वर्णन किया है। अपने बचपन के उन संस्मरणों के बारे में लेखक ने कहा है कि मास्टरों द्वारा गर्मी की छुट्टियों में दिये गये गृहकार्य के मुकाबले ओमा उस समय मास्टरों द्वारा की जाने पर पिटाई को सस्ता सौदा मानता था, क्योंकि उसे मास्टर की पिटाई जरा भी डर नही लगता था। बाकी के छात्र भी उसके जैसा बनने की कल्पना करते थे।

गर्मी की छुट्टियां पड़ने पर अध्यापक लोग छात्रों को दो सौ सवाल दे दिया करते थे, लेकिन छात्र लोग आज नही, कल से करेंगे। ऐसा करके टालते रहते और जब थोड़ी सी छुट्टियां बचतीं तो उन्हें होश आता और जब वह गृह कार्य करने को लेते तो समय पर वह गृह कार्य पूरा नहीं कर पाते। ऐसी स्थिति में वह मास्टरों की पिटाई को सस्ता सौदा समझकर इस स्थिति को स्वीकार कर लेते थे। उन मास्टरों में प्रीतम चंद सबसे अधिक पिटाई करने वाले मास्टर थे। वह बात बात पर छात्रों की बुरी तरह पिटाई करते थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

"स्कुल हमारे लिए ऐसी जगह न थी जहाँ खुशी से भाग जाएँ" फिर भी लेखक और साथी स्कुल क्यों जाते थे? आज के स्कूलों के बारे में आपकी क्या राय है? क्यों? विस्तार से समझाइए I

https://brainly.in/question/14561359

.............................................................................................................................................

'सपनों के - से दिन' नामक पाठ में पी. टी. सर की किन चारित्रिक गुणों का उल्लेख किया गया है ? मौजूदा शिक्षा व्यवस्था में स्वीकृत मान्यताओं और पाठ में उल्लेखित युक्तियों के संबंध में अपने  

विचारों को व्यक्त कीजिए I

https://brainly.in/question/14562484

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions