Hindi, asked by buttercup25, 3 months ago

मैं सबसे छोटी होऊँ’ कविता किसके द्वारा लिखी गई है?​

Answers

Answered by yashvats414
3

Answer:

sumitra nandan pant jii

Answered by itztalentedprincess
8

मैं सबसे छोटी हूं यह कविता सुमित्रानंदन पंत के द्वारा लिखी गई है I

________________________________________

अधिक जानकारी:-

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ with Answers:-

Question 1.

‘मैं सबसे छोटी होऊँ’ कविता किसके द्वारा लिखी गई है?

(a) भगवत शरण उपाध्याय

(b) गुणाकर मुले

(c) विष्णु प्रभाकर

(d) सुमित्रानंदन पंत

Answer

Answer: (d) सुमित्रानंदन पंत

Question 2.

सबसे छोटी होने की कामना क्यों की गई है?

(a) अपनी जिम्मेदारियाँ न सँभालने के लिए

(b) सदा माँ के साथ रहने केलिए

(c) डर से बचने के लिए

(d) सदा सुरक्षित रहने केलिए

Answer

Answer: (b) सदा माँ के साथ रहने केलिए

Question 3.

बच्ची किसके साथ रहने के लिए बड़ी नहीं होना चाहती?

(a) माँ

(b) पिता

(c) दादा-दादी

(d) दोस्त

Answer

Answer: (a) माँ

Question 4.

माँ के आँचल की छाया में बच्ची कैसा महसूस करती है?

(a) निर्भय

(b) उदास

(c) भयभीत

(d) इनमें कोई नहीं

Answer

Answer: (a) निर्भय

Question 5.

बड़ी बनने का क्या नुकसान है ? .

(a) बड़ी बनने से माँ सदा साथ नहीं रहती

(b) बड़ी होने पर कोई खिलौना नहीं देता

(c) बड़ी होने पर कोई जन्म दिन नहीं मानता

(d) बड़ी होने पर शादी कर दी जाती है

Answer

Answer: (a) बड़ी बनने से माँ सदा साथ नहीं रहती

(1)

मैं सबसे छोटी होऊँ,

तेरी गोदी में सोऊँ,

तेरा अंचल पकड़-पकड़कर

फिरूँ सदा माँ! तेरे साथ,

कभी न छोड़ें तेरा हाथ!

बड़ा बनाकर पहले हमको

तू पीछे छलती है मात!

हाथ पकड़ फिर सदा हमारे

साथ नहीं फिरती दिन-रात!

अपने कर से खिला, धुला मुख,

धूल पोंछ, सज्जित कर गात,

थमा खिलौने, नहीं सुनाती

हमें सुखद परियों की बात!

ऐसी बड़ी न होऊँ मैं

तेरा स्नेह न खोऊँ मैं,

तेरे आंचल की छाया में

छिपी रहूँ निस्पृह, निर्भय,

कहूँ-दिखा दे चंद्रोदय!

Question 1.

इस कविता के लेखक कौन हैं?

(a) भगवत शरण उपाध्याय

(b) सुमित्रानंदन पंत

(c) कृष्णा सोबती

(d) सुभद्रा कुमारी चौहान

Answer

Answer: (b) सुमित्रानंदन पंत

Question 2.

बालिका क्या होना चाहती है?

(a) सबसे बड़ी

(b) सबसे छोटी

(c) प्रिय बालिका

(d) सामान्य

Answer

Answer: (b) सबसे छोटी

Question 3.

बच्ची किसके साथ फिरना चाहती है?

(a) अपने भाई के

(b) अपनी बहन के

(c) अपने मित्रों के

(d) अपनी माँ के

Answer

Answer: (d) अपनी माँ के

Question 4.

सबसे छोटी होने पर माँ से कौन-कौन से सुख प्राप्त होते हैं?

(a) माँ के साथ सोने का

(b) माँ के हाथों से खाना खाने का

(c) गोदी में सोने और उनका आँचल पकड़कर उसके साथ घूमने का

(d) माँ के साथ सारा दिन बिताने का

Answer

Answer: (c) गोदी में सोने और उनका आँचल पकड़कर उसके साथ घूमने का

Question 5.

माँ बच्ची को अब कौन-सी कहानियाँ नहीं सुनाती?

(a) भालू की

(b) भूत की

(c) परियों की

(d) रामायण की।

Answer

Answer: (c) परियों की

Question 6.

कवि ने अपना विचार किसके माध्यम से प्रकट किया है? .

(a) माँ के रूप में

(b) छोटी बच्ची के रूप में

(c) एक छोटे बच्चे के रूप में

(d) एक कवि के शब्दों में

Answer

Answer: (b) छोटी बच्ची के रूप में

_________________________________________

Similar questions