Hindi, asked by hagsgshsgsg, 5 months ago

मुसहर जाती के लोगो को बाढ़ राहत समग्री भी खुशी न दे सके गी? लेखक की यह सोच काइयू बानी?​

Answers

Answered by princeuplucky123449
1

Answer:

plz mark me brainlest

Explanation:

बिहार की सभी प्रमुख नदियों में उफान जारी है। इस बीच बाढ़ के कारण राज्य के 16 जिलों की 69 लाख की आबादी प्रभावित हो चुकी है। बाढ़ के कारण अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इधर, राज्य सरकार भी बाढ़ पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में 6000 रुपये पहुंचाकर आर्थिक मदद देने में जुटी हुई है। नवभारत टाइम्स से संपर्क कर कई पाठक पूछ चुके हैं कि बाढ़ राहत के 6000 रुपये कैसे पाए जाएं। आइए समझते हैं कि ये रकम कैसे हासिल की जा सकती है।

Similar questions