मूसला जड़ और अपस्थानिक जड़ में अंतर बताइए?
Answers
मूसला जड़ और अपस्थानिक जड़ में अंतर बताइए?
मूसला जड़ : मुसला जड़-तंत्र का परिवर्धन मूलांकर से होता है , जिसकी वृद्धि द्वारा प्राथमिक जड़ (मुसला जड़ ) बनती है | यह जड़ निरंतर वृद्धि करती है तथा इससे अंदर की जड़े निकलती है | मूसला जड़-तंत्र पौधे को भूमि में दृढ़ता से जमाए रखता है क्योंकि यह जमीन को भेदती हुई वृद्धि करके बहुत गहराई तक पहुंच जाती है | यह द्विबीजपत्री पौधों जैसे चना , गुड़हल , नीम , का मुख्य जड़-तंत्र है |
अपस्थानिक जड़ : अपस्थानिक जड़ इस तंत्र में प्राथमिक जड़ छोटी तथा अल्पविकसित रह जाती है और महीन एवं पतली रेशेदार जड़ों का गुच्छा मूलांकर और प्राकुंर के आधारीय भाग से बढ़ती है तथा यह झकड़ा तंत्र कहलाता है | इसमें जड़ें , छोटी , कम शाखित , सतही तथा क्षैतिज रूप से फैली होती है | यह एकबीजपत्री पौधों जैसे मक्का , घास , गेहूँ आदि का मुख्य जड़-तंत्र है |
Explanation:
Kkdkskksksksksjsksks mark me brainliest