Hindi, asked by dhonivarshini, 1 month ago

मिसल का शब्दार्थ क्या है​

Answers

Answered by Disha094
0

मिसल - संज्ञा स्त्रीलिंग [अरबी मिसिल] 1. सिक्खों के वे अनेक समूह जो अलग अलग नायकों की अधीनता में स्वतंत्र हो गए थे । विशेष - गुरु नानक के बंदा नामक शिष्य की देखादेखी और भी अनेक सिख सरदारों ने अपने अपने समूह स्थापित कर लिए थे, जिन्हें वे मिसल कहते थे ।

Answered by Anonymous
3

\huge\underbrace\pink{★AɴSᴡᴇʀ★}

\mathfrak\red{ \:  \: मिसल  \: का  \: शब्दार्थ \: \:  \: }

  • किसी एक विषय अथवा मुकदमे से संबंध रखने वाले कुछ काग़ज़-पत्रों आदि का समूह

  • सिक्खों के वे अनेक समूह जो अलग अलग नायकों की आधीनता में स्वतंत्र हो गये हों।

  • दे.‘मिसिल’

Similar questions