Hindi, asked by Harshikesh16726, 4 months ago

मूसलाधार वर्षा में विशेषण शब्द कौन सा है?

समतल आंगन मे विशेषण शब्द कौन सा है?​

Answers

Answered by sakshi44255
2

Answer:

मूसलाधार

समतल

Explanation:

hope it helps

Answered by franktheruler
2

मूसलाधार वर्षा में विशेषण शब्द है मूसलाधार

समतल आंगन मे विशेषण शब्द है समतल

  • विशेषण वे शब्द होते है को संज्ञा की विशेषता बताते है। विशेषण गुण भी हो सकते है व दोष भी । लंबा, काला, मोटा, पतला, सीधा, होशियार आदि विशेषण है।
  • मूसलाधार वर्षा में मूसलाधार शब्द विशेषण है क्योंकि वह वर्षा की विशेषता बता रहा है , वर्षा कैसी हो रही है, वर्षा मूसलाधार हो रही है अर्थात बहुत अधिक मात्रा में वर्षा हो रही है।
  • समतल आंगन में समतल शब्द विशेषण है क्योंकि वह आंगन की विशेषता बता रहा है कि आंगन समतल है। समतल का अर्थ है सपाट अर्थात आंगन सपाट है उभड खाबड़ नहीं है।

विशेषण के अन्य उदाहरण

  • राम एक बातूनी लड़का है , इस वाक्य में बातूनी विशेषण है , यह शब्द बता रहा है कि राम बातूनी है अर्थात वह बहुत बातें करता है।
  • विशाल एक होशियार लड़का है, इस वाक्य में होशियार शब्द विशेषण है , यह बता रहा है की विशाल बहुत होशियार है अर्थात सयाना है।

#SPJ3

Similar questions