Social Sciences, asked by bushhhhhh358, 11 months ago

मौसमी भुखमरी और दीर्घकालिक भुखमरी में भेद कीजिए ।

Answers

Answered by SamikBiswa1911
2

Answer:

उत्तर :

मौसमी भुखमरी और दीर्घकालिक भुखमरी में भेद :  

मौसमी भुखमरी :  

मौसमी भुखमरी गांवों तथा शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग कारणों से उत्पन्न होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह फसल चक्र से संबंधित होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने के कारण तथा शहरी क्षेत्रों में यह बरसात के मौसम में अनियत निर्माण के कारण श्रमिकों के लिए काम की कमी रहने से उत्पन्न होती है।

दीर्घकालिक भुखमरी :  

कम आय के कारण लोग, निर्धन जीवित रहने के लिए खाद्य पर्दाथ खरीदने में अक्षमता के कारण दीर्घकालीन भुखमरी से पीड़ित है। यह भुखमरी मात्रा एवं गुणवत्ता के आधार पर अनियमित श्रम और अपर्याप्त आहार लेने के कारण होती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।।

Similar questions