Hindi, asked by hpurohit711, 4 months ago

मौसमों की मार से पका चेहरा आँखों में कांइया भोलापन, मॅजे हुए कारोबारी के तेवर आशय स्पष्ट कीजिए?according to class 11​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ मौसमों की मार से पका चेहरा आँखों में कांइया भोलापन, मंजे हुए कारोबारी के तेवर आशय स्पष्ट कीजिए ?

➲ ‘मियाँ नसीरुद्दीन’ पाठ की इन पंक्तियों के माध्यम से लेखिका कृष्णा सोबती ने मियाँ नसीरुद्दीन के व्यक्तित्व को दिखाने का प्रयास किया है। लेखिका के अनुसार मियाँ नसीरुद्दीन के चेहरे को देखने से साफ दिखाई देता है कि उनको अनेक वर्षो का अनुभव है। वह जीवन के अनेक संघर्षों से जूझने के बाद यहाँ तक पहुंचे हैं। इस अवधि में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। यह सब बातें उनकी आँखों से दिखाई पड़ती हैं। वे दुनिया को पहचानते और समझते हैं। उनके मस्तक पर पड़ी सलवटे और उनके हाव-भाव उनका अनुभवी एवं हुनरमंद कारीगर होना दर्शाते हैं। उन्हें स्वयं पर पूर्ण विश्वास है और वह अपने हुनर पर गर्व करते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

मियाँ नसीरुद्दीन को नानबाइयों का मसीहा क्यों कहा गया है?

https://brainly.in/question/11355504

मियां नसीरुद्दीन की क्या विशेषताएं थी वह सच्ची तालीम किसे मानते थे।

https://brainly.in/question/26088836

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions