मौसम किसे कहते हैं इस में क्या क्या शामिल है
Answers
Answered by
2
Answer:
मौसम का अर्थ है किसी स्थान विशेष पर, किसी खास समय, वायुमंडल की स्थिति। यहाँ “स्थिति” की परिभाषा कुछ व्यापक परिप्रेक्ष्य में की जाती है। उसमें अनेक कारकों यथा हवा का ताप, दाब, उसके बहने की गति और दिशा तथा बादल, कोहरा, वर्षा, हिमपात आदि की उपस्थिति और उनकी परस्पर अंतः क्रियाएं शामिल होती हैं।
hope it's helpful
Answered by
0
मौसम को ऋतु भी कहते हैं । कोई भी मौसम का समय निर्धारित है अर्थात् कौन मौसम किस मास में आएगा । मौसम पाँच प्रकार के हैं । जिसमें तीन अधिक समय के लिए होते हैं । वर्षा , ग्रीष्म और शरद । शेष दो मौसम लगभग 15 दिनों तक होते हैं ।
Hope this answer will help you . Please follow me and mark me the Brainliest . Also Thanks my answer .
Similar questions