Science, asked by jishushma2, 8 months ago

मौसम और जलवायु में से किस में तेजी से परिवर्तन होता है​

Answers

Answered by risky2k46
10

Answer:

चांदी की मौसम और जलवायु में सबसे ज्यादा जल्दी परिवर्तन जो है वह मौसम में होता है क्योंकि अगर मैं इसे एक उदाहरण के तौर पर आपको समझाने की कोशिश करें अगर आप किसी सिटी का जहां भी आप रहते हैं तो वहां कहीं आपको और मौसम देख लीजिए तो उसमें क्या है कि आप हो आजकल तो 1 घंटे के अंदर और मौसम है 1 घंटे बाद जल्दी परिवर्तन होता है एक दिन कभी मत मानिए आप 1 हफ्ते का नहीं एक महीने का नहीं लेकिन 1 घंटे में फर्क आ जाता है यानी कि अभी आप देखते हैं कि धूप निकली होती है लेकिन थोड़ी देर बाद देखते हैं बादल छा जाते हैं और बरसात आती है बहुत जल्दी परिवर्तन आता है जबकि जलवायु ऐसा नहीं है और जलवायु को उदाहरण के तौर पर अगर देखा जाए तो जैसे हम बड़े क्षेत्र की अभी की भारत की जलवायु का मानव भारत उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु काफी टाइम से जल्दी

Explanation:

#Follow 17thx » iNboX

Answered by aaabbb18
3

Answer:

यह प्रश्न देख कर मुझे अपने बचपन का एक किस्सा याद आ गया | हुआ यूं था कि मैं अपनी छोटी बहिन को पढ़ा रही थी और मैंने उससे जलवायु शब्द का अर्थ पूछा था | बड़ी ही मासूमियत से उसने उत्तर दिया था कि जलवायु का अर्थ जल और वायु होता है |

इस प्रश्न ने मेरे बचपन की यादें ताजा कर दी | अब बारी है इस प्रश्न के उत्तर लिखने की जो कि इस प्रकार है -

मौसम किसी वातावरण की लघु अवधि को दर्शाता है |

उदाहरण : आज मौसम गरम है | या, राजस्थान में जून के महीने में मौसम गरम रहता है |

जलवायु शब्द का प्रयोग किसी जगह के मौसम को एक लंबे समय के लिए बताने के लिए किया जाता है |

उदाहरण : राजस्थान की जलवायु शुष्क है |

किसी भी जगह पूरे साल भर में मौसम बदलते रहते हैं और उन सभी मौसम का औसत जलवायु है |

जब कोई इंसान बिमार पड़ता है तो बहुत बार चिकित्सक सुझाव में कुछ दिनों के लिए ऐसी जगह जाने का सुझाव देते हैं जहां की जलवायु अच्छी हो| सामान्य रूप से पहाड़ी स्थलों की जलवायु स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त मानी जाती है |

आशा करती हूँ कि मैं आपकी जिज्ञासा के अनुरूप उत्तर लिख पाई |

Similar questions