Hindi, asked by kmanjana25, 5 days ago

मौसम और ऋतु का चक्र बदलने से हमारे पर्यावरण में असंतुलन आ जाएगा।ऐसा होने पर हमें किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ?​

Answers

Answered by 6236tulshi
4

Answer:

हिमनदों का पिघलना सिर्फ एक मौसमी बदलाव मात्र नहीं रहेगा. इसकी वजह से अप्रत्याशित सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक परिणाम भी सामने आएंगे. बाढ़ के दूषित जल से फैली महामारी तथा पीने के पानी का संकट करोड़ों लोगों को प्रभावित क्षेत्र से पलायन पर मजबूर कर देगा

Answered by Anonymous
0

Explanation:

इस हाथी की तरह ही, हममे से कितने ही लोग ऐसे है, जो यह मान लेते हैं की वो जीवन में ये काम नहीं कर सकते क्योंकि पिछली बार हमने प्रयास किया था तो विफल रहे थे। अपने आपको एक सीमित सोच में बांध लेते हैं, और बोलते हैं की भाई ये तो मेरे बस का नहीं हैं।और वो कोशिश करना भी छोड़ देते हैं। जिससे वो उन्नति के पथ आगे नहीं बाद पाते हैं।

Similar questions