Geography, asked by navisandhu7441, 10 months ago

मौसम व जलवायु में क्या अन्तर है?

Answers

Answered by payalaher29
1

Answer:

Hope it will help you

Explanation:

मौसम और जलवायु दोनों ही भौगोलिक स्थिति पर निर्भर करती है। किसी भी एक निश्चित भौगोलिक स्थान पर किसी एक निश्चित समय पर पाए जान वाले वातावरण की परिस्थिति को हम मौसम कहते हैं। वातावरण की स्थिति एक दिन में कई बार बदलती रहती है।

जलवायु किसी भी विस्तृत भौगोलिक परिवेश के मौसम और उनमें आए बदलाव का निष्कर्ष होता है। किसी भी स्थान की जलवायु का अध्ययन करने के लिए उस स्थान की मौसमी परिस्थितियों का 30 साल तक अध्ययन किया जाता है। तब हम उस क्षेत्र की जलवायु को निर्धारित कर सकते हैं। जलवायु को प्रभावित करने वाले कारक अक्षांश, समुद्रतल से ऊंचाई, भूमि तथा जल का वितरण, समुद्र से दूरी आदि हैं।

Similar questions