Hindi, asked by itsyourkarishma39, 1 day ago

मूसन तिवारी को चिढ़ाने के बाद क्या हुआ इसका दंड किस प्रकार मिला इस घटना से बच्चों की किस मानसिक प्रवृत्ति का पता चलता है​

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

मूसन तिवारी बच्चों को मारने उनके पीछे दौड़े, परंतु बच्चे भाग गए। वे बच्चों की शिकायत करने उनके स्कूल जाते हैं। लेखक (भोलानाथ) जैसे ही घर पहुँचता है, गुरु जी द्वारा भेजे गए लड़कों द्वारा भोलानाथ पकड़ा जाता है। भोलानाथ यानि लेखक को इस अनुपयुक्त व्यवहार के लिए गुरु जी द्वारा दिया गया दंड भोगना पड़ा।

Explanation:

best frends never forget each other

I have busy for some days

Answered by Soumalya07India
0

Answer:

एक दिन भोलानाथ और उसके साथी बाग से आ रहे थे कि उन्हें मूसन तिवारी (गुरु जी ) दिखाई दिए। उन्हें कम दिखई पड़ता था। साथियों में से ढीठ बैजू ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा 'बुढ़वा बेईमान माँगे करेला का चोखा ।' गुरु जी को चिढ़ाकर सभी बच्चे घर की ओर भागने लगे। गुरु जी बच्चों को पकड़ने के लिए भागे पर बच्चे हाथ न आए। वे पाठशाला चले गए। पाठशाला से चार बच्चे भोलानाथ और बैजू को पकड़ने के लिए घर आ गए। शरारती बैजू तथा अन्य बच्चे भाग गए पर भोलानाथ को गुरु जी के शिष्य पकड़कर पाठशाला ले गए। जिन बच्चों ने गुरु जी को चढ़ाया था, उनके साथ रहने के कारण उन्होंने भोलानाथ को दंडित किया।

❤️ Please Mark Me As Brainlist ❤️

Similar questions