Hindi, asked by veergantppam1971, 5 months ago

मिसरी घोलकर बोलना
महावरे का अर्थ लिखकर
वाक्य मे प्रयोग किजिये ​

Answers

Answered by bhatiamona
2

‘मिसरी घोलकर बोलना’ मुहावरे का अर्थ इस प्रकार होगा,

मुहावरा : मिसरी घोलकर बोलना

अर्थ : बेहद मीठा बोलना, मीठी-मीठी बातें करना, बेहद मीठे एवं विनम्र स्वर में बोलना।

वाक्य प्रयोग : राजू को माँ से पैसे चाहिए थे इसलिये वो अपनी माँ से मिसरी घोलकर बातें कर रहा था।

वाक्य प्रयोग : मेरे मामा की बातों से लगता है कि जैसे इनकी बातों में मिसरी घुली हुई हो।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।"

Answered by harendra4063
2

Answer:

अर्थ : बेहद मीठा बोलना, मीठी-मीठी बातें करना, बेहद मीठे एवं विनम्र स्वर में बोलना। वाक्य प्रयोग : राजू को माँ से पैसे चाहिए थे इसलिये वो अपनी माँ से मिसरी घोलकर बातें कर रहा था। वाक्य प्रयोग : मेरे मामा की बातों से लगता है कि जैसे इनकी बातों में मिसरी घुली हुई हो।

Explanation:

please mark me as branlist

Similar questions