मुंशी बंशीधर के पिता ने नौकरी में ओहदे को क्या नाम दिया?
Answers
¿ मुंशी बंशीधर के पिता ने नौकरी में ओहदे को क्या नाम दिया ?
➲ पीर की मजार
✎... मुंशी वंशीधर के पिता ने बंशीधर को नौकरी में पद को ‘पीर का मजार’ नाम दिया था।
मुंशी बंशीधर के नौकरी खोजने के लिए जाते समय उनके पिता ने मुंशी बंशीधर से कहा था कि जब तुम्हें नौकरी मिल जाए तो नौकरी में पद की ओर ध्यान नहीं देना। नौकरी तो पीर की मजार की तरह है। जितना चढ़ावा आये वो अच्छा। तुम ऊपरी कमाई पर ध्यान देना। वेतन तो पूर्णमासी की चाँद की तरह है, जो महीने केवल एक दिन दिखाई देता है और घटते घटते गायब हो जाता है। जो ऊपरी आमदनी होती है वही असली कमाई होती है। उसी से घर चलता है। ऊपरी कमाई ईश्वर देता है जबकि वेतन मनुष्य देता है, इसलिए ऊपरी कमाई पर ध्यान देना।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
अलोपीदीन ने वंशीधर को किस प्रकार प्रभावित करने का प्रयत्न किया ?
https://brainly.in/question/23220008
नमक का दरोगा कहानी की मूल संवेदना क्या है।
https://brainly.in/question/1995335
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○