Hindi, asked by dilshadmalik7376, 3 months ago

मुंशी जी द्वारा पैर पसार के सोने में कौन-सा भाव व्यक्त होता है?
जी

Answers

Answered by shreelatabhujel
2

Answer:

प्रस्तुत लेख अमरकांत के द्वारा लिखा गया है जिसमें एक गरीब परिवार का मार्मिक चित्रण किया है। अभावग्रस्त जीवन का यहां जीता जागता उदाहरण देखने को मिलता है। इस लेख में लेखक का जीवन परिचय , पाठ का सार तथा परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास आदि उपलब्ध है।

प्रस्तुत कहानी शहरी मध्यम वर्गीय परिवार की है , जिसमें नौकरी चले जाने के बाद की स्थिति का बड़ा ही मार्मिक चित्रण किया गया है। यह पाठ लेखक अमरकांत द्वारा लिखा गया है , इन्होंने साहित्य सृजन में मध्यमवर्गीय जीवन को बड़ी ही सूक्ष्मता से दिखाने का प्रयत्न किया है। एक स्त्री की भूमिका तथा उसमें परिवार के मुखिया और अन्य सदस्यों के मानसिक स्थिति आदि का बड़ा ही सुंदर चित्रण किया है।

विधा – कहानी

कहानीकार – अमरकांत

अमरकांत – जीवन परिचय

जन्म जुलाई सन 1925 को उत्तर प्रदेश के बलिया के भागलपुर ( नगरा )नामक गांव में हुआ। वास्तविक नाम श्रीराम वर्मा था।

Explanation:

Similar questions