मुंशी मुंशी प्रेमचंद के किन्हीं दो सुप्रसिद्ध कहानियों का वर्णन कीजिए जिससे आपको कुछ सीखने को मिलता है
Answers
Answered by
0
Answer:
hii mate
Explanation:
ईदगाह
ईदगाह एक पांच साल के बच्चे हामिद की कहानी है. माता-पिता के सुख से वंचित बच्चा छोटी उम्र में ही बहुत बड़ा हो जाता है. इस कहानी को पढ़ कर आप बखूबी जान पाएंगे कि कैसे अपने मन को समझाकर दूसरों को कैसे खुश कर सकते है.
पंच-परमेश्वर
पंच-परमेश्वर में दो मित्रों की कहानी है. ये कहानी आपको सच और ईमानदार रहना सिखाएगी.
पूस की रात
कहानी 'पूस की रात' में भारतीय किसान की लाचारी का यथार्थ चित्रण किया गया है. इसमें बताया गया है कि कठनाई के बावजूद भी कैसे अपना काम करना है.
plzz mark me brainliest
Answered by
1
कफन
कफन कहानी प्रेमचंद की अन्य कहानियों से एकदम भिन्न है. कफन एक ऐसी सामाजिक व्यवस्था की कहानी है जो श्रम के प्रति आदमी में हतोत्साह पैदा करती है क्योंकि उस श्रम की कोई सार्थकता उसे नहीं दिखायी देती है.
ईदगाह
प्रेमचंद की ये कहानी अधिकतर लोगों ने स्कूल में हिंदी की किताब में पढ़ी होगी. हामिद नाम का एक लड़का अपनी दादी के साथ रहता था. उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी थी. एक बार ईदगाह के दिन मेला था उसके सभी दोस्त बहुत से पैसे लिए मेला देखने जाते हैं, लेकिन हामिद के पास केवल 3 पैसे होते हैं जिससे वह अपनी दादी के लिए चिमटा खरीद लेता है. हामिद की दादी बहुत खुश होती हैं और उनकी आंखों में आसू आ जाते हैं.
Similar questions