Hindi, asked by saadabkhan6922, 1 year ago

मुंशी प्रेमचंद की 5 कहानियाँ पढ़िए। इन कहानियों का संक्षिप्त परिचय देते हुए अपनी सबसे पसंदीदा कहानी की समीक्षा कीजिए।

Answers

Answered by mchatterjee
1

Answer:

मैं आप सबको सेवा सदन के बारे में बताता हूं सेवा सदन मुंशी प्रेमचंद के कैसा उपन्यास है जो आज भी लोग पढ़ते हैं तो उनको बहुत पसंद आता है इसका मुख्य कारण यह है कि यह समाज के वास्तविकता को दर्शाता है

इस गाने की शुरुआत होती है एक तारों का से जो जिंदगी में कभी भी बेमानी के पैसे नहीं लेता था मगर उसकी दशा तब खराब है जब वह अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए दहेज का पैसा नहीं जुगाड़ कर पा रहा था और वह मजबूरी में घूस लेकर पकड़ा गया उसकी पूरी जिंदगी जेल में ही कट गई और इस तरीके से ही शुरुआत होती है सुमन की कहानी जिसके शादी एक गरीब आदमी से कर दी जाती है और वह उस जिंदगी में जिंदगी के सारे सुख की कल्पना करते हुए जाती है मगर उसे वहां पर कोई भी सुख प्राप्त नहीं होता है इसलिए वह सुख की प्राप्ति के लिए अपने घर के सामने रहने वाले एक तवायफ के सुख को देखकर जलती थी और वह 1 दिन उसके पास ही चली गई थी जिसके कारण उसका पति गजेंदर उसके घर से निकाल दिया था यहीं से इस कहानी की शुरुआत होती है

इस गाने में एक नया मोड़ आता है जब सुमन एकता वाइफ के वहां पर जाकर गाना गाने की कोशिश करते हैं वह सब कुछ करने के लिए तैयार रहते लेकिन अपने जिस्म को वह कभी भी बेचने के लिए तैयार नहीं होती है क्योंकि वह एक आदर्शवादी लड़की थी लेकिन जैसे-जैसे वह अलग-अलग किरदारों में ढलती जा रही थी वैसे वैसे वह इस गाने में उभरती चली जा रही थी 1 दिन उसके मुलाकात अपनी बहन से होती है जिसकी शादी ठीक कर दी जाती है शादी के बाद उसकी बहन के ससुराल वाले सुमन को पसंद नहीं करते थे क्योंकि उसका आना-जाना किसे तवायफ के घर में था इस वजह से उसकी बहन को भी सब कोई ना पसंद करने लगे थे

इस शॉप में वह अपने आप को खत्म करने जाती थी लेकिन तभी उसका पति गजेंद्र बाबू उसे बचा लेता है और अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहता है क्या सुमारी जिंदगी जो भी है वह सिर्फ और सिर्फ मेरी वजह से मैं ही जिम्मेदार हूं तुम्हारे इस हालात का मुझे माफ कर दो अब वह दोनों एक साथ एक सेवासदन नाम का एक घर बनवा दिए जहां पर सुमन अपने 2 दिन के समय समय बिता दी थी गरीब विधवाओं के साथ गरीब लड़कियों के साथ उनको शिक्षित कड़ाए बुनाए इत्यादि के लिए सेवा सदन को बनाया गया जहां पर में स्थान दिया गया एवं एक नई पहचान दी गई

Answered by kumarmirtunjay897
0

Answer:मुकथादं

Explanation:

Similar questions