Hindi, asked by priyanka5922, 11 months ago

मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय और प्रस्तावना​

Answers

Answered by Alyrock007
9

Explanation:

मुंशी प्रेमचंद ने 1898 में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण कर स्थानीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्त हो गए| B.A करने के बाद मुंशी प्रेमचंद शिक्षा विभाग के इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त हो गए| मुंशी प्रेमचंद का पहला विवाह उन दिनों की परंपरा के अनुसार 15 साल की उम्र में हुआ जो सफल नहीं रहा 1926 में इन्होंने विधवा विवाह का समर्थन करते हुए बाल विधवा शिवरानी देवी से दूसरा विवाह किया| उनसे तीन संताने हुई श्रीपत राय अमृतराय और कमला देवी श्रीवास्तव 1910 में उनकी रचना सोजे वतन के लिए हमीरपुर के जिला कलेक्टर ने तलब किया तो जीवन की सभी प्रतियां जब्त कर नष्ट कर दी गई इस समय तक प्रेमचंद नवाब राय नाम से उर्दू में लिखे थे उर्दू में प्रकाशित होने वाली जमाना पत्रिका के संपादक और उनके दोस्त मुंशी दया नारायण निगम ने उन्हें प्रेमचंद नाम से लिखने की सलाह दी इसके बाद वे प्रेमचंद के नाम से लिखने लगे|

Answered by Anonymous
2

Explanation:

हिंदी कथा साहित्य के सम्राट प्रेमचंद जी का जन्म वाराणसी उत्तर प्रदेश जिले की लंबी नामक गांव में हुए 30 जुलाई 10 अट्ठारह सौ अस्सी में हुआ था उनका वास्तविक नाम धनपत रहा था आरंभ में उन्होंने राय के नाम से उर्दू में लेखन कार्य प्रारंभ केक इंटरव्यू के प्रभाव ने उनको हिंदी की उत्कृष्ट क्या आपने प्रेमचंद के नाम से हिंदी में साहित्य सृजन किया स्कूल शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत पार्वती समस्याओं के कारण की चढ़ाई स्नातक B.Ed की शिक्षा ग्रहण करके आगे की पढ़ाई के विचार को त्याग हुए उनका जीवन यापन के लिए नौकरी करनी पड़ी परंतु सरकारी नौकरी महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आंदोलन में भाग लेने के लिए उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी उनकी पत्नी

Similar questions