मुंशी प्रेमचंद की किन्हीं दो कहानियों का ८०-१०० शब्दों में उनका मूल भाव लिखिए. Plzzzzzzzz ans . No SPAM. 50pts
Answers
Answer:
दो बैलों की कथा जिस यह पाठ कक्षा 9 के पुस्तक की है इस पाठ में दो बैलों की कहानियां बताई गई हैं जिसमें एक का नाम हीरा और एक का नाम मोदी की वह दोनों एक दूसरे के साथ बहुत ही अच्छे से रहते थे जहां भी जाते सांसो की बातों को हीरा और मोती दोनों बहुत सहनशील थे उनके मालिक मालिक ने उन्हें कुछ दिनों के लिए किसी और के घर भेज दिया था तब वहां पर वह दोनों बहुत ही कठिनाइयों से रहते थे उनका जो नया मालिक था उन्हें खाने को कुछ नहीं देता और पूर्व पूरा पूरा काम उनसे लेता था यह देखकर वह बहुत चिंतित रहते थे और तो और कुछ दिनों बाद उनके मालिक ने उन्हें कसाई यों के हाथ बेच दिया कसाई होने खरीदने के बाद उन्हें एक बंदी गृह में रखा जिसमें कि वही नहीं बहुत सारे फालतू अन्य जानवर भी थे और उन्हें मोटी मोटी रस्सी से बांध कर रखते थे उस ग्रह कारागार में एक आदमी रोज उनकी हाजिरी लगाने आता था क्योंकि इनमें से कोई जानवर भाग तो नहीं गए हैं 1 दिन की बात है हीरा और मोती में वहां से भागने की सूची और सोचा कि सबको भक्त वह अपने अपने सिर से मिट्टी की दीवाल को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे मगर तब तक मालिक ने आकर देख लिया और उन्होंने को बांध दिया मालिक के जाने के पश्चात दोनों ने मिलकर दीवार को तोड़ दिया और सारे जानवरों को भगा दिया इस कहानी में यह यह पता चलता है कि हीरा बहुत शांत प्रवृत्ति का था और मोती एक लड़ाकू प्रवृत्ति का था
और दूसरी कहानी है मुंशी प्रेमचंद्र के द्वारा लिखी गई कक्षा 9 की कहानी जिसका नाम है प्रेमचंद के फटे जूते
इस पाठ में लेखक किया बताते हैं कि मुंशी प्रेमचंद्र जो कि एक शब्द बहुत ही मतलब सुशील स्वभाव के थे वह वह अपनी पत्नी के साथ फोटो खिंचवाने जाते तो भी आर्म्स वस्त्र पहन कर जाते यह देख फोटो खींचने वाला सोचता है कि जब फोटो खिंचवाने की ऐसी बात है तो घर पर पहनने की कैसी रिवाज होगी
hope it helped you
make me as brainliest!!
ok bye tq for free point