मुंशी प्रेमचन्द के एक प्रसिद्ध उपन्यास का नाम लिखिए ।
Answers
Answer:
प्रेमचंद आधुनिक हिन्दी कहानी के पितामह और उपन्यास सम्राट माने जाते हैं। यों तो उनके साहित्यिक जीवन का आरंभ १९०१ से हो चुका था पर उनकी पहली हिन्दी कहानी सरस्वती पत्रिका के दिसम्बर अंक में १९१५ में सौत नाम से प्रकाशित हुई और १९३६ में अंतिम कहानी कफन नाम से प्रकाशित हुई।
Explanation:
Answer:
मुंशी प्रेमचन्द एक महान साहित्य कर थे उनका जन्म एक साधारण परिवार में और एक छोटे से गांव मे हुआ था फिर भी वे पूरे विश्व मे प्रसद्धि हुए हिन्दी और उर्दू दोनो भाषाओं पर उनका सामान अधिकार था उपन्यास तथा कहानियां लिखने मे कुशल थे उनके उपायंसो मे भारतीय समाज का सजीव चित्रण मिलता है उनकी पुस्तको का संसार की अधिकांश भाषाओं मे अनुवाद हुआ है उन्हें उपन्यास सम्राट कहा जाता है वे एक सफल और लोकप्रिय शिक्षक थे कम पढ़े लिखे लोग भी उनकी पुस्तको को रुचि के साथ पढ़ते हैं