मिश्रित कृषि की किन्हीं तीन विशेषताओं को लिखिए
Answers
Answered by
13
Answer:
जब फसलों के उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन भी किया जाता है तो इसे मिश्रित कृषि या मिश्रित खेती (Mixed farming) कहते हैं। जब एक बार में एक से अधिक फसल एक जगह पर उगाया जाता है तो उसे मिश्रित फ़सल कहते हैं।
Answered by
2
Answer:
- एक फसल के साथ यदि किसान दूसरी फसल की भी खेती करता है, तो ऐसी की जाने वाली खेती को मिश्रित फसल के नाम से जाना जाता है.
- मिश्रित खेती वह महत्वपूर्ण खेती होती है, जिसमें मुख्य रूप फसल उत्पादन व पशुपालन एक – दूसरे पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है.
- मिश्रित खेती में पशुओं से प्राप्त होने वाले गोबर व मूत्र से भूमि की उपजाऊ शक्ति में वृद्धि होती है.
- इस तरह की खेती करने से वर्ष के अधिकांश भाग में आय नियमित रूप से प्राप्त होती रहती है
- मुख्य व्यवसायों से प्राप्त उप — फलों भूसा , पुआल , अगौले व गोबर , मूत्र आदि सभी का पूरी तरह से उपयोग कर लिया जाता है.
- मिश्रित खेती करने वाले कृषक तथा उसके पारिवारिक सदस्यों को वर्ष भर नियमित रूप से कार्य मिलता रहता है.
#SPJ2
Similar questions