Science, asked by mehtabbaghel876, 4 months ago

मिश्रा धातु क्या होती है कि नितिन मिश्र धातुओं के संगठन को लिखते हुए उनके तीन तीन उपयोग लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ मिश्रा धातु क्या होती है? किन्ही तीन मिश्र धातुओं के संगठन को लिखते हुए उनके तीन-तीन उपयोग लिखिए​।

✎... मिश्र धातु से तात्पर्य दो या दो से अधिक तत्वों के अथवा एक धातु और एक अधातु तत्वों के समांगी मिश्रण से है, जिसे मिश्र धातु कहा जाता है। हर मिश्र धातु में कुछ निश्चित व अलग उपयोगी गुण होते हैं, जो कि मूल धातु के गुणों से भिन्न होते हैं। मिश्र धातु बनाने के लिए जिन मूल तत्वों का प्रयोग किया जाता है, उनके अनुपात को कम-ज्यादा करके इन गुणधर्मों को भी बदला किया जा सकता है।

तीन मिश्र धातु उनके अवयव तथा उनके तीन-तीन उपयोग इस प्रकार हैं...

धातु ➲ पीतल

संगठन ➲ तांबा 75% एवं जिंक 30%

उपयोग ➲ बर्तन बनाने में, मशीनों के पुर्जे बनाने में, तार व शोपीस वस्तुयें बनाने में आदि।

धातु ➲ कांसा

संगठन ➲  तांबा 88%  एवं टिन 12%

उपयोग ➲ बर्तन, मूर्तियां आदि बनाने में, खेल प्रतियोगिताओं के लिए तमगे बनाने में।

धातु ➲ मुद्रा धातु

संगठन ➲ तांबा 95% एवं टिन 4%, 1% अन्य

उपयोग ➲ मुद्रायें बनाने में  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ranvirkaur
2

Answer:

उत्तर : मिश्रधातु (Alloys)- किसी धातु का किसी अन्य धातु या अधातु के साथ मिलाकर बनाया गया संगामी मिश्रण, मिश्रधातु कहलाता है। जैसे-टांके में कलई तथा सीसा समान मात्रा में मिलाया जाता है। उदाहरण के लिए स्टेनलेस स्टील, टांका, पीतल, कांसा बैल मैटल आदि सभी मिश्रधातुएं हैं।

Similar questions