मिश्र वाक्य किन किन दो उपवाक्य से मिलकर बनते हैं
Answers
Answered by
0
Answer:
(ii) मिश्र वाक्य वे वाक्य, जिनमें एक साधारण वाक्य हो तथा उसके अधीन या आश्रित दूसरा उपवाक्य हो, मिश्र वाक्य कहलाते हैं। जैसे-श्याम ने लिखा है, कि वह कल आ रहा है। वाक्य में श्याम ने लिखा है-प्रधान उपवाक्य, वह कल आ रहा है आश्रित उपवाक्य है तथा दोनों समुच्चयबोधक अव्यय 'कि' से जुड़े हैं, अत: यह मिश्र वाक्य है।
Explanation:
Similar questions