Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

मिश्र वाक्य किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाएं सरल वाक्यों में​

Answers

Answered by SpanditaDas
11

Answer:

जब दो ऐसे वाक्य मिलें जिनमें एक मुख्य उपवाक्य तथा एक गौण अथवा आश्रित उपवाक्य हो, तब मिश्र वाक्य बनता है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत जीतेगा। सफल वही होता है जो परिश्रम करता है। उपर्युक्त वाक्यों में 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि' तथा 'सफल वही होता है' मुख्य उपवाक्य हैं और 'भारत जीतेगा' तथा 'जो परिश्रम करता है' गौण उपवाक्य।

Answered by shreya6475
6

मिश्र वाक्य की परिभाषा

मिश्र वाक्य की परिभाषामिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में 'कि'; 'जो'; 'क्योंकि'; 'जितना'; 'उतना'; 'जैसा'; 'वैसा'; 'जब'; 'तब'; 'जहाँ'; 'वहाँ'; 'जिधर'; 'उधर'; 'अगर/यदि'; 'तो'; 'यद्यपि'; 'तथापि'; आदि का प्रयोग किया जाता है।

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

#the great Shreya ✌️✌️

Similar questions