मिश्र वाक्य को संयुक्त वाक्य में अथवा सयुंक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलने को कहते हैं : -
(क) वाक्य निर्माण
(ख) वाक्य रूपांतरण
(ग) वाक्य प्रक्रिया
(घ) वाक्य संश्लेषण
please answer I'm poor in Hindi
Answers
सही विकल्प होगा...
➲ (ख) वाक्य रूपांतरण
⏩ मिश्र वाक्य को संयुक्त वाक्य में अथवा संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलने की प्रक्रिया को ‘वाक्य रूपांतरण’ कहते हैं।
वाक्य रूपांतरण वह प्रक्रिया होती है, जिसमें किसी वाक्य के एक प्रारूप को दूसरे प्रारूप में परिवर्तित किया जाता है।
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...
सरल वाक्य
संयुक्त वाक्य
मिश्र वाक्य
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य या मिश्र वाक्य में अथवा संयुक्त वाक्य को मिश्र वाक्य या सरल वाक्य में अथवा मिश्र वाक्य को सरल वाक्य या संयुक्त वाक्य में बदलने की प्रक्रिया वाक्य रूपांतरण कहलाती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
रचना के आधार पर वाक्य की पहचान कीजिए ।
क) दरवाजा खुला रह गया था अतः चोर घर में घुस आए
ख) सिपाही ने उस युवक को पीटा जिसने जेब काटी थी ।
ग) नर्तकी ने आकर्षक भरतनाट्यम प्रस्तुत किया ।
https://brainly.in/question/34999777
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○