मिश्र वाक्य में बदलिए
Answers
Answer:
Explanation:
मिश्र वाक्य में बदलिए-*
(क) मन में भाव उद्वेलित होने पर कविता अनायास ही बन जाती है।
मिश्र वाक्य = जब मन में भाव उद्वेलित होते हैं, तब कविता अनायास बन ही जाती है।
(ख) रहीम कोलकाता पहुँचकर तुम्हें फ़ोन ज़रूर करेगा।
मिश्र वाक्य = ज्यों ही रहीम कोलकाता पहुँचेगा, तुम्हे फोन जरूर करेगा।
(ग) गांधी जी सदाचरण को धर्म का स्पष्ट चिह्न माना करते थे।
मिश्र वाक्य = गांधी जी ये मानते थे कि सदाचरण धर्म का स्पष्ट चिन्ह है।
(घ) कवि-सम्मेलन में हास्य कविताएँ सुनकर श्रोता हँसते-हँसते लोट-पोट हो गए।
मिश्र वाक्य = कवि सम्मेलन मे जो हास्य कविताएँ सुनाई गईं, उन्हे सुनकर श्रोता हँसते-हँसते लोटपोट हो गए।
(ड.) व्यापार चलाने के लिए ईमानदार बनो।
मिश्र वाक्य = यदि व्यापार चलाना है, तो ईमानदार बनो |
(च) वे विनम्रतापूर्वक निवेदन करने पर तुम्हारा कार्य अवश्य कर देंगे।
मिश्र वाक्य = यदि तुम विनम्रतापूर्वक निवेदन करोगे, तो तुम्हारा कार्य अवश्य कर देंगे।
(छ) घायल होने के कारण वह अगले मैच में नहीं खेल सकेगा।
मिश्र वाक्य = चूंकि वह घायल हो गया है, इसलिये अगले मैच में नहीं खेल सकेगा।