Science, asked by rs686509, 2 months ago

मिश्रण क्या है इसके विभिन्न प्रकारों के नाम लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ मिश्रण क्या है? इसके विभिन्न प्रकारों के नाम लिखिए​।

✎... मिश्रण से तात्पर्य दो या दो से अधिक अवयवों के निश्चित या अनिश्चित अनुपात की मिश्रित अवस्था से है। जब दो या दो से अधिक तत्व को अवयवों को किसी निश्चित या अनिश्चित अनुपात में मिलाया जाता है, तो मिलाकर बने नए पदार्थ को मिश्रण कहते हैं। उदाहरण के लिए जल के अंदर नमक का मिश्रण अथवा चीनी का मिश्रण। वायु में एक ऑक्सीजन, कार्बनडाइ ऑक्साइड का मिश्रण आदि।

मिश्रण दो प्रकार के होते हैं...

  • समांगी मिश्रण

और

  • असमांगी मिश्रण।

समांगी मिश्रण : ऐसा मिश्रण जिसमें एक अवयव दूसरे अवयव में पूरी तरह मिल जाता है और उन अवयवों को अलग नहीं किया जा सकता, ना ही वे अवयव दिखाई देते हैं अर्थात समान अवस्था वाले पदार्थ मिलकर नये पदार्थ का निर्माण करते हैं, जैसे नमक और पानी अथवा चीनी और पानी का मिश्रण।

विषमांगी मिश्रण : ऐसा मिश्रण जिस में उपस्थित अवयवों को अलग किया जा सकता है और उन्हें अलग देखा भी जा सकता है। जैसे तेल और पानी का मिश्रण, रेत और पानी का मिश्रण आदि।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions