मुंशी वंशीधर का चरित्र चित्र करते हुए 1000 शब्द का प्रयोग ना बनाइए
Answers
Explanation:
मुंशी वंशीधर एक ईमानदार और कर्तव्यपरायण व्यक्ति है, जो समाज में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम करता है। उसने अलोपीदीन दातागंज जैसे सबसे अमीर और विख्यात व्यक्ति को गिरफ्तार करने का साहस दिखाया। आखिरकर पंडित आलोपीदीन भी उसकी दृढ़ता से मुग्ध हो जाते हैं।
वंशीधर ‘नमक का दारोगा’ कहानी के मुख्य पात्र हैं| वे ईमानदार व सत्य-निष्ठ व्यक्ति थे| उनकी प्रमुख चारित्रिक विशेषताएँ निम्नलिखित हैं – निर्धन और अभावग्रस्त – मुंशी जी का परिवार अभावग्रस्त था| वे ऐसे परिवार से संबंधित थे, जिसकी आय का स्रोत केवल उनके पिता थे जो किसी प्रकार खींच-तान कर घर की गाड़ी खींच रहे थे|
दृढ़ निश्चयी और कर्मठ – मुंशी जी सुनते सबकी थे, पर करते अपने मन की ही थे| उनके पिता ने उन्हें दुनियादारी और रिश्वत का पाठ पढ़ाया, जो उन्होंने ध्यान से सुना अवश्य था, पर किया वही जो उनके मन को अच्छा लगा था|
कर्तव्यनिष्ठ एवं कठोर - मुंशी जी कर्तव्यनिष्ठ और कठोर थे| वे जानते थे कि पंडित अलोपीदीन क्या थे और क्या कर सकते थे, पर वे अकेले ही उनके और उनके धन के सामने डट गए थे|