Hindi, asked by blalita012, 1 month ago

मुंशी वंशीधर के पिता ने नौकरी में ओहदे को क्या नाम दिया?​

Answers

Answered by bhatiamona
25

मुंशी वंशीधर के पिता ने नौकरी में ओहदे को क्या नाम दिया?​

मुंशी वंशीधर के पिता ने नौकरी में पद को पीर का मजार का नाम दिया था।

मुंशी बंशीधर के पिता एक अनुभवी पुरुष थे और जब मुंशी वंशीधर रोजगार की खोज में निकले, तो वह अपने बेटे को समझाने लगे कि नौकरी में पद की ओर ध्यान मत देखना। यह तो पीर का मजार है। निगाह चढ़ावे और चादर पर रखनी चाहिए। ऐसा काम ढूंढना जहां ऊपरी आए हो। मासिक वेतन तो पूर्णमासी का चांद है जो एक दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त हो जाता है। ऊपरी आय बहता हुआ स्रोत है, जिससे सदैव प्याज बुझती है। वेतन मनुष्य देता है, जिसमें वृद्धि नहीं होती। ऊपरी आमदनी ईश्वर देता है, उसी से बरकत होती है।

Answered by shobharamdawasishobh
13

Explanation:

मुंशी बशीधर के पिता ने नौकरी में ओहदे को क्या नाम दिया

Similar questions