Hindi, asked by chaurasiakushagra7, 1 month ago

मुंशी वसीम धार पांडे तालों के दिन का नाम सुनकर क्यों चौक गए​

Answers

Answered by Anonymous
4

Explanation:

आज के युग का नमक का दारोगा' भाग-एक "नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत देना, यह तो पीर का मजार है। निगाह चढावे और चादर पर रखनी चाहिए। ऐसा काम ढूँढना जहाँ कुछ ऊपरी आय हो। मासिक वेतन तो पूर्णमासी का चाँद है, जो एक दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त हो जाता है। ऊपरी आय बहता हुआ स्रोत है जिससे सदैव प्यास बुझती है। वेतन मनुष्य देता है, इसी से उसमें वृध्दि नहीं होती। ऊपरी आमदनी ईश्वर देता है, इसी से उसकी बरकत होती हैं, तुम स्वयं विद्वान हो, तुम्हें क्या समझाऊँ। इस विषय में विवेक की बडी आवश्यकता है।

Answered by kkkkkmmmm
0

Answer:

Sorry for the late reply

Similar questions