Hindi, asked by ajukarichal, 6 months ago

माँ शब्द का लिंग बदलो

Answers

Answered by sshreyakkumar389
8

पिता होगा माँ का विपरीत लिंग।

Answered by franktheruler
0

मां शब्द का लिंग बदल कर निम्न प्रकार से लिखा गया है

मां शब्द का पुल्लिंग होगा पिता

  • मां एक स्त्रीलिंग शब्द है , मां शब्द एक जाति वाचक संज्ञा है। इस शब्द से स्त्री होने का बोध होता है इसलिए यह एक स्त्रीलिंग शब्द है ।
  • मां शब्द का पुल्लिंग होगा पिता, पिता शब्द से पुरुष होने का बोध होता है। पिता भी एक जाति वाचक संज्ञा शब्द है।
  • पिता शब्द मां शब्द का विलोम शब्द भी है क्योंकि स्त्रीलिंग व पुल्लिंग विपरीत लिंग है।

लिंग

  • लिंग वे शब्द होते है को किसी संज्ञा के स्त्री या पुरुष होने की जानकारी देते है ।

लिंग के प्रकार

लिंग तीन प्रकार के होते है

  • स्त्रीलिंग - स्त्रीलिंग वे शब्द होते है जो किसी संज्ञा के स्त्री होने की जानकारी देते है जैसे लड़की , सहेली, थाली, खिड़की, कटोरी, गिलहरी, बकरी, गाय, नदी , झाड़ी आदि।
  • पुल्लिंग : पुल्लिंग वे शब्द होते है जो किसी संज्ञा के पुरुष होने की जानकारी देते हैं जैसे लड़का, राम, तकिया, दोस्त, गधा, घोड़ा, दरवाजा, कटोरा, थैला, तालाब आदि।
  • पुसकलिंग : संज्ञा का वह रूप जिनका समावेश न तो पुरुष जाति , न ही स्त्री जाति में होता है, नपुसकलिंग कहलाता है जैसे कमल, पुष्प , फल आदि।

#SPJ3

और जानें

https://brainly.in/question/30147321

https://brainly.in/question/42927386

Similar questions