Hindi, asked by suman6354, 1 year ago

मातृ भूमि का मान का सुम्मर्य इन हिन्दी


suman6354: अर्र्गुएंत प्ल्ज़्ज़

Answers

Answered by Anonymous
4

 मातृभूमि का मान  

'मातृभूमि का मान' एकांकी श्री हरिकृष्ण प्रेमी जी द्वारा लिखी गई है  ।यह ऐतिहासिक देशभक्ति और देश प्रेम पर आधारित है ।इस मेँ हाडा राजपूत वीरसिंह और उनके साथियो के बलिदान का चित्रण किया गया है ।इस एकांकी का मुख्य उद्देश्य भी मातृभूमि के प्रति प्रेम दिखाना है ।इस मेँ दिखाया गया है की राजपूत कभी अपने मातृभूमि के अधीन नहीं जा सकते ।

वीरसिंह का चरित्र बलिदान वाला था, देश के लिए बलिदानी, साम्राज्य के लिए बलिदानी।

बूँदी के मान -सम्मान और स्वाभिमान से जोड़कर सिपाही वीर सिंह ने जिस तरह अपना बलिदान दिया ,वह देश प्रेम की पराकाष्ठा है।वीर सिंह के चरित्र ने हमें जन्म भूमि का मान करना सिखाया है तथा यह सन्देश दिया है कि सभी राजपूत अपने देश जाति और वंश की रक्षा के लिए बलिदान करने वाले सैनिक बने।


suman6354: thnx
Similar questions