मातृभूमि की विशेषताएं
Answers
मातृभूमि की महत्ता तो अनंत है जो पूरे विश्व में हरेक के लिए एक ही समान भाव में विद्यमान है,किन्तु यदि विशेषता की बात करें तो हरेक व्यक्ति की मातृभूमि अलग-अलग विशेषताओं से परिपूर्ण होगी,जो वहां की भौगोलिक,सांस्कृतिक और आर्थिक अवस्था और व्यवस्था पर निर्भर होगी।
मातृभूमि किसी भी व्यक्ति के देश के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है,जैसे कि किसी व्यक्ति का जन्म-स्थान ,उसके पूर्वजों का स्थान अर्थात् जिस स्थान पर उसकी कई पीढ़ियाँ रहती आ रही हों वो मातृभूमि कहलाती है।
जो आप्रवासी हैं उनके मूल स्थान जहाँ से वह वास्तविक रूप से सम्बद्ध और सम्बंधित हैं,वही स्थान या देश उनकी मातृभूमि कहलाता है। जर्मनी में इसे "Fatherland" अर्थात् पितृभूमि कहते हैं । "मातृभूमि" शब्द की शुरुआत रूस से हुई थी ।
मातृभूमि की विशेषताएँ :
1. माता का प्यार.
2. दुलार
3. वातसलय
4. अतुलनीय
5. गाेैरव की जन्मतिथि.