'मातृभूमि' निबंध का उद्देश्य बताइए।
Answers
'मातृभूमि' निबंध का उद्देश्य बताइए।
मातृभूमि निबंध का मुख्य उद्देश्य अपनी मातृभूमि के महत्व को स्पष्ट करना तथा अपनी मातृभूमि के प्रति सम्मान प्रकट करना है।
मातृभूमि का महत्व हर व्यक्ति के जीवन में बेहद खास होता है। जो व्यक्ति जिस जगह पर जन्म लेता है उसे उस जगह से लगाव होता ही है। वह मातृभूमि किसी भी रूप में हो, चाहे गाँव, शहर, राज्य अथवा देश के रूप में हो। व्यक्ति को अपनी मातृभूमि से लगाव होता ही है।
जीवन में कहीं पर भी जाकर भले ही कितनी भी सुख सुविधा मिल जाए लेकिन मातृभूमि का अपना ही महत्व होता है। व्यक्ति को अपने जीवन में कर्म करने हेतु अपनी मातृभूमि से दूर भी जाना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में जब वह अपनी मातृभूमि के प्रति लगाव उसके मन में सदैव बना रहता है और जब भी वह अपनी मातृभूमि आता है तो उसे एक अलग ही अनुभूति होती है।
यह निबंध हमें अपनी मातृभूमि से प्रेम करना तथा उसका सम्मान करना सिखाता है।