Hindi, asked by as7280561, 2 months ago

मातृभूमि से आप क्या समझते हैं ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

मातृभूमि से आप क्या समझते हैं ​

मातृभूमि से तात्पर्य उस भूमि से होता है, जिस भूमि में हमने जन्म लिया। जिस भूमि में हम पले-बढ़े। जिस भूमि में खेलकूद कर हम आगे बढ़ते गए और जीवन में कुछ करने लायक बने। जिस भूमि से हमारी पिछली कई पीढ़ियों का नाता रहा हो, वह हमारी मातृभूमि है। जिस भूमि की भाषा, संस्कृति हमारे जीवन रची-बसी हो, जहाँ की भाषा सबसे पहले हमारे जीभ पर आई हो, वो हमारी मातृभूमि है। मातृभूमि ही जन्मभूमि होती है।

मातृभूमि में जन्म लेकर अक्सर लोग काम तलाशने दूसरी जगह चले जाते हैं, लेकिन उसकी मातृभूमि सदैव मातृभूमि ही बनी रहती है। जिस नई जगह पर व्यक्ति अपना जीवन के कर्म करता है, वो उसकी कर्मभूमि होती है, लेकिन मातृभूमि का महत्व जीवन में सदा बना रहता है।

Answered by ankesh99
2

Answer:

don't copy guy's write own answer

Similar questions