मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा में क्या अंतर है।
Answers
Answered by
152
मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा में क्या अंतर है।
Answer:
राष्ट्रभाषा
राष्ट्रभाषा उसे कहते है, जो एक पूरे राष्ट्र अथवा देश द्वारा बोली जाती है; तथा उस राष्ट्र की संस्कृति से संबंधित होती है। यह पूरे देश की होती है।
राष्ट्रभाषा का प्रयोग कार्यों में जैसे लिखना, पढ़ना और वार्तालाप के लिए किया जाता है। वह भाषा जिसमें राष्ट्र के काम किए जायें।
मातृभाषा
जन्म लेने के बाद मानव जो प्रथम भाषा सीखता है उसे उसे हम मातृभाषा कहते हैं। मातृभाषा हम स्कूल ,घर , दोस्तों सी सीखते है | मातृभाषा स्थान, समूह में बोली जाने वाली भाषा से है|
Answered by
10
Answer:
thank u so much
for ur answer
Similar questions