मातृभाषा हिंदी भारत को पुनः बना सकती है विश्व गुरु इस शीर्षक पर निबंध लिखना हैं ।
please answer my question about 250words
Answers
Answer:
राष्ट्रीय व्यहार में हिंदी को काम में लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक हैं यह विचार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने व्यक्त किए थे महान विचारक आचार्य विनोबा भावे ने कहा था कि मैं दुनिया की सब भाषाओं की इज्जत करता हूं पर मेरे देश में हिंदी की इज्जत ना हो यह मैं सह नहीं सकता, वास्तव में राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है । वाल्टर कैनिंग ने कहा था कि विदेशी सांस्कृतिक दासता है ।
राष्ट्रीय व्यहार में हिंदी को काम में लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक हैं यह विचार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने व्यक्त किए थे महान विचारक आचार्य विनोबा भावे ने कहा था कि मैं दुनिया की सब भाषाओं की इज्जत करता हूं पर मेरे देश में हिंदी की इज्जत ना हो यह मैं सह नहीं सकता, वास्तव में राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है । वाल्टर कैनिंग ने कहा था कि विदेशी सांस्कृतिक दासता है ।14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 के खंड 1 में कहा गया है कि भारत संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी भारत के संविधान में देश की 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है हिंदी पूरे देश के लिए संपर्क भाषा है आज हिंदी भारत के अलावा मारीशस, फ़िजी ,श्रीलंका आदि देशों में भी बोली जाती है 14 सितंबर को भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है ।