मातृभाषा किसे कहते है? स्पष्ट कीजिए
Answers
Answer:
वह भाषा या बोली, जो परिवार में बोली जाती है, मातृभाषा कहलाती है। मातृभाषा के ज्ञान के बिना शब्दों एवं कथन का अर्थ समझना सम्भव नहीं है। इसको जाने बिना विचारों का सही व सार्थक आदान-प्रदान नहीं हो सकता। अतः मातृभाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
मातृभाषा किसे कहते है? स्पष्ट कीजिए
मातृभाषा से तात्पर्य उस भाषा से होता है, जो व्यक्ति जन्म लेने पर अपने घर में सबसे पहले बोलना आरंभ करता है।
व्याख्या :
वो भाषा जो उसके घर और आसपास के परिवेश में बोली जाती है। वह ही उस व्यक्ति उसकी मातृभाषा कहलाती है। जिस भाषा में व्यक्ति सबसे पहले बातचीत करना आरंभ करता है। वह उसकी मातृभाषा है। जो उसके परिवार की भाषा है। उसके पूर्वजों की भाषा है। वह ही व्यक्ति की मातृभाषा है।
मातृभाषा का हर व्यक्ति के जीवन में अलग ही महत्व होता है। जितना सरल एवं सहज व्यक्ति अपनी मातृभाषा बोलने पर होता है, उतना व अन्य किसी भाषा में नहीं हो सकता। व्यक्ति कहीं भी बाहर चला जाए लेकिन उसकी मातृभाषा हमेशा उसके मन में बसी रहती है।
#SPJ3