Hindi, asked by himanship617, 1 year ago

मातृभाषा से आप क्या समझते है बालक के नैतिक विकास में मातृभाषा कहा तक सहायक है उल्लेख किजिए

Answers

Answered by Anonymous
7

मातृभाषा हम उसे कहते हैं जो बच्चा अपनी मां से सीखता है बालक नैतिक विकास में मातृभाषा की अहम भूमिका होती है इससे बच्चा अपने मां के साथ जुड़ता है एवं अपनी संस्कृति के साथ अवगत होता है

Answered by mchatterjee
5

मातृभाषा यानी की हमारी माता का भाषा।वह भाषा जो जन्म के बाद से ही हम सुनते आते हैं जिससे हमारा एक अपना परिचय बनता है।

हम सब भारतवासियों का मातृभाषा एक ही है।वह हिंदी है जिससे हम सब की पहचान है हम सब उस पर गर्व महसूस करते हैं । हिंदी एक ऐसी भाषा है जो हम सब के व्यक्तित्व का विकास करता है।

आज भले ही अंग्रेजी भारत में अनिवार्य हो चुका है अंग्रेजी बोलना पड़ता है लिखना पड़ता है जानना पड़ता है समझना पड़ता है क्योंकि आज सारे कार्यालय के कामकाज अंग्रेजी और हिंदी दोनों में ही हो रहे हैं इसलिए अंग्रेजी का जानना बहुत जरूरी है। आजकल हर इंसान विदेशों में जाकर नौकरी करना चाहता है वहां पर अंग्रेजी बोलना ही पड़ता है इसलिए अंग्रेजी जानना जरूरी है मगर हिंदी तो हमारे मां से जुड़ा हुआ है हमारी धरती से जुड़ा हुआ है। इसको हम अलग नहीं कर सकते हैं यह तो हमारे खून के साथ मिला हुआ है।

Similar questions