मातृभाषा से आप क्या समझते है बालक के नैतिक विकास में मातृभाषा कहा तक सहायक है उल्लेख किजिए
Answers
मातृभाषा हम उसे कहते हैं जो बच्चा अपनी मां से सीखता है बालक नैतिक विकास में मातृभाषा की अहम भूमिका होती है इससे बच्चा अपने मां के साथ जुड़ता है एवं अपनी संस्कृति के साथ अवगत होता है
मातृभाषा यानी की हमारी माता का भाषा।वह भाषा जो जन्म के बाद से ही हम सुनते आते हैं जिससे हमारा एक अपना परिचय बनता है।
हम सब भारतवासियों का मातृभाषा एक ही है।वह हिंदी है जिससे हम सब की पहचान है हम सब उस पर गर्व महसूस करते हैं । हिंदी एक ऐसी भाषा है जो हम सब के व्यक्तित्व का विकास करता है।
आज भले ही अंग्रेजी भारत में अनिवार्य हो चुका है अंग्रेजी बोलना पड़ता है लिखना पड़ता है जानना पड़ता है समझना पड़ता है क्योंकि आज सारे कार्यालय के कामकाज अंग्रेजी और हिंदी दोनों में ही हो रहे हैं इसलिए अंग्रेजी का जानना बहुत जरूरी है। आजकल हर इंसान विदेशों में जाकर नौकरी करना चाहता है वहां पर अंग्रेजी बोलना ही पड़ता है इसलिए अंग्रेजी जानना जरूरी है मगर हिंदी तो हमारे मां से जुड़ा हुआ है हमारी धरती से जुड़ा हुआ है। इसको हम अलग नहीं कर सकते हैं यह तो हमारे खून के साथ मिला हुआ है।