India Languages, asked by somyadaundkar30, 6 months ago

माता” इत्यर्थे अत्र किं पदं प्रयुक्तम् ? *

भगिनी

जननीं

सुता​

Answers

Answered by shishir303
0

उचित उत्तरः

✔ जननी

व्याख्या :

‘माता’ इत्यर्थे अत्र ‘जननीं’ पदं प्रयुक्तम्।

संस्कृते ‘माता. इति पर्यायवाची...

माता : जननी, जनयित्री, माताश्री, अंबा इत्यादि।

हिंदी मे संस्कृत के पर्यायवाची

माता : माँ, जननी, अम्मा, माता, जनदात्री, जन्मदाती आदि।

पर्यायवाची शब्द वे शब्द होते हैं, जो समान अर्थ रखते हैं। अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, पदार्थ अथवा स्थान के संदर्भ में एक जैसे अर्थ रखने वाले श्ब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं।

Similar questions