माता का आंचल के कथावाचक का क्या नाम है और उसका शारीरिक सौन्दर्य कैसा है ?
Answers
Answered by
306
Explanation:
माता का आँचल पाठ का सारांश माता का आँचल , शिवपूजन सहाय द्वारा लिखा गया है , जिसमें लेखक ने अपने माता - पिता के साथ बचपन के आत्मीय लगाव को खूबसूरत तरीके से व्यक्त किया इस पाठ में ग्रामीण संस्कृति का अद्भुत चित्रण है | साथ ही साथ ग्राम्य लोकोक्तियों का बेहतरीन इस्तेमाल हुआ है । जैसे " जहाँ लड़कों का संग , तहाँ बाजे मृदंग , जहाँ बुड्ढों का संग , तहाँ खरचे का तंग । " ऐसे और भी कई लोकोक्तियाँ इस पाठ में मौजूद हैं | लेखक का बचपन का नाम ' तारकेश्वरनाथ ' होता है जिसे सब घर में या यूँ कहें खास करके उनके पिताजी प्यार से ' भोलानाथ ' कहके संबोधित किया करते थे लेखक भी अपने पिता को ' बाबू जी ' और माता को ' मइयाँ कहके पुकारा करते थे | HINDI ENGLISH
Similar questions