Hindi, asked by classamvsany, 28 days ago

माता का आंचल” पाठ में कड़वा तेल किसे कहा गया है? ​

Answers

Answered by itsPapaKaHelicopter
1

उत्तर.भोलानाथ की माँ उसके सिर में बहुत-सा सरसों का तेल डालकर बालों को तर कर देती | इसके बाद वह उसका उबटन करती। भोलानाथ की नाभि और माथे पर काजल का टीका लगाती | उसकी चोटी गूंथकर उसमें फूलदार लट्टू बाँध देती थीं | इसके बाद रंगीन कुरता टोपी पहनाकर उसे खासा कन्हैया बना देती। इससे माँ का भोलानाथ के प्रति लाड़ प्यार की भावना का बोध होता है। हमारी राय में बच्चों का भी अपने माता-पिता के प्रति यह कर्तव्य है कि वे उनके प्रति आदर सम्मान का भाव रखें व ऐसा कोई भी काम न करें जिससे उनकी भावना को ठेस पहुँचे |

 \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙ⌨}

Answered by vanshgupta12345
2

Answer:

इस पाठ में सरसो के तेल को ही कड़वा तेल कहा गया है।

लेखक की माता उसके सिर पर कड़वा तेल डालती थी |

Similar questions