Hindi, asked by priya6486, 9 months ago

मौत के मुः मे चले जाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

Answers

Answered by shishir303
4

मौत के मुँह मे चले जाना, मुहावरे का वाक्य प्रयोग...

मुहावरा : मौत के मुँह में जाना।

अर्थ : अपनी जान जोखिम डालना, स्वयं को खतरे में डालना।

वाक्य प्रयोग : भारत के वीर सैनिक लद्दाख जैसे कठिन वातावरण वाले इलाके में मौत के मुँह में जाकर भारतीय सीमा की रक्षा करते हैं।

✎... मुहावरे उन वाक्यो या वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों। वाक्य में प्रयोग होते समय मुहावरा लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

इन मुहावरों का अर्थ लिखिये

(क ) बिल्ली के भाग से छींका टूटा -  

(ख) सुध न रहना -  

(ग) ठंडी साँस लेना -  

(घ) काल को खोजना -  

(ङ) प्राणों का मोह न होना -

https://brainly.in/question/11388022  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions