Hindi, asked by kamalkishormandal25, 7 months ago

'मोती' किस प्रकार का शब्द है?
(क) तत्सम
(ख) तद्भव
(ग) देशज VI
(घ) विदेशी​

Answers

Answered by anusingh904026
0

(ख) तद्भव शब्द ( मोती तद्भव रूप है

Answered by ParvezShere
0

मोती शब्द तद्भव प्रकार का शब्द है । यानी की सभी विकल्पों में से दूसरा विकल्प सही उत्तर है ।

मोती - तद्भव शब्द

इसका तत्सम शब्द में रूप - मौतिक होगा

उत्पति के आधार पर शब्दो को ४ प्रकार से बाटा गया है -

१. तत्सम - यानी संस्कृत भाषा से लिए गए शब्द

२. तद्भव - यानी की हिंदी भाषा में आए हुए शब्द

३. देशज - यानी अन्य आस पास के इलाके एवम क्षेत्रों से लिए गए जगहों से लिए हुए शब्द

४. विदेशी - यानी की यह आगत शब्द है । अर्थात बाहर की भाषाओं से लिए गए शब्द ।

इस प्रकार से मोती शब्द तद्भव रूप का कहलाया जा सकता है ।

#SPJ3

Similar questions