Hindi, asked by romi76, 3 months ago

माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय
इक दिन ऐसो होयगो, मैं रौदूंगी तोय।।

Answers

Answered by yamanchohan
9

इसका अर्थ यह है कि जब कोई व्यक्ति किसी को नीचा दिखाने का प्रयास करता है या किसी के साथ बुरा व्यवहार करता है तो अंत में समय पर लगता है और वह व्यक्ति खुद भी वैसे ही भोक्ता है यानी कि हम कह सकते हैं कि जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है अंत में उसे वैसा फल नहीं मिलता है

जैसे कि इस दोहे में कहा गया है कि माटी कहे कुम्हार से तू क्यों रोंदे मोहे इनकी माइटी कुमार से कहती है कि तू मुझे क्यों रौंद रहा है

1 दिन ऐसा आएगा मैं रो दूंगी तोय इसका मतलब है कि समय बदलेगा और एक दिन ऐसे समय आएगा जैसे तू कर्म कर रहा है उसका फल भी तुझे मिलेगा और तू इसी माटी में मिल जाएगा

if you like my solution then mark as brainliest and subscribe my channel pankaj chouhan and follow me

Similar questions