Hindi, asked by rajatrao404, 9 months ago

'मोती ,मानुष ,चून ' के सन्दर्भ में पानी के महत्त्व को स्पष्ट कीजिए|

Answers

Answered by jha60617
2

Answer:

मोती, मानुष, चून' के संदर्भ में पानी के महत्व को स्पष्ट कीजिए। मोती' के संदर्भ में अर्थ है चमक या आब इसके बिना मोती का कोई मूल्य नहीं है। 'मानुष' के संदर्भ में पानी का अर्थ मान सम्मान है मनुष्य का पानी अर्थात सम्मान समाप्त हो जाए तो उसका जीवन व्यर्थ है। ... आटे और चूना दोनों में पानी की आवश्यकता होती है।

Answered by Itzcutemiles
1

Answer:

पानी जब स्‍वाति नक्षत्र में किसी सीपी में पडता है, तो वह मोती बन जाता है। मोती के लिए यह पानी कांति है, जिसके बिना मोती का कोई महत्‍व नही होता। व्‍यक्ति के लिए पानी अर्थात सम्‍मान बेहद आवश्‍यक है, क्‍योकि बिना सम्‍मान के मनुष्‍य का जीवन निरर्थक है। उसी प्रकार, चून अर्थात आटे का प्रयोग पानी के बिना संभव नही है।

Similar questions